Table

अन्तरिक्ष केन्द्र और इकाइयाँ

अन्तरिक्ष केन्द्र कार्य/उद्देश्य
शार (SHAR) केन्द्र श्रीहरिकोटा, आन्ध्र प्रदेश इस केन्द्र में भारतीय प्रक्षेपण यान के ठोस ईंधन रॉकेट के विभिन्न चरणों का पृथ्वी पर परीक्षण तथा प्रणोदक का प्रसंस्करण किया जाता है।
विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र (VSSC) तिरुवनन्तपुरम रॉकेट अनुसंधान तथा प्रक्षेपण यान विकास परियोजनाओं को बनाने तथा उन्हें क्रियान्वित करना।
इसरो उपग्रह केन्द्र (ISAC) बंगलुरु उपग्रह परियोजनाओं के डिजाइन, निर्माण, परीक्षण और प्रबन्ध कार्य करना।
द्रव प्रणोदक प्रणाली केन्द्र (LPSC) (तिरुवनन्तपुरम, बंगलुरु महेन्द्रगिरि) यह केन्द्र इसरो के उपग्रह प्रक्षेपण यानों और उपग्रहों के लिए द्रव ईंधन से चलने वाली चालक नियंत्रण प्रणालियों और इंजन के डिजाइन, विकास और आपूर्ति के लिए कार्यरत है।
भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद (PRL) अन्तरिक्ष और सम्बद्ध विज्ञान में अनुसंधान एवं विकास करने वाला प्रमुख राष्ट्रीय केन्द्र हैं।
मुख्य नियन्त्रण सुविधा (MCF) हसन, कर्नाटक इनसैट उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद की सभी गतिविधियों यथा-उपग्रह को कक्षा में स्थापित करना, केन्द्र से उपग्रह का नियमित सम्पर्क स्थापित करना, कक्षा में उपग्रह की सभी क्रियाविधियों पर निगरानी एवं नियन्त्रण का दायित्व।
अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र (SAC) अहमदाबाद इसके प्रमुख कार्यों में दूर संचार एवं टेलीविजन में उपग्रह का प्रयोग, प्राकृतिक संसाधनों के सर्वेक्षण और दूरसंवेदन, मौसम विज्ञान, भूमापन, पर्यावरण पर्यवेक्षण आदि शामिल है।
राष्ट्रीय दूरसंवेदी एजेन्सी (NRSA) हैदराबाद यह एजेन्सी उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग करके पृथ्वी के संसाधनों की पहचान, वर्गीकरण और निगरानी करने की जिम्मेदारी निभाती है। इसका प्रमुख केन्द्र बालानगर है।