Question

विद्युत वाहक बल क्या हैं?

Answer

विद्युत वाहक बल आवेश को निम्न से उच्च स्थितिज ऊर्जा (अर्थात स्त्रोत के एक टर्मिनल से दूसरे तक) की ओर ले जाने में स्त्रोत द्वारा प्रति एकांक आवेश पर किया गया कार्य है। विद्युत वाहक बल एक बल नहीं है, बल्कि यह खुले परिपथ में स्त्रोत के दोनों टर्मिनलों के बीच वोल्टता है।