Question

विद्युत ऋणात्मकता (Electronegativity) किसे कहा जाता है?

Answer

वह क्षमता जिससे परमाणु किसी अन्य सहसंयोजक यौगिक में साझा किए गए इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी ओर आकर्षित करता है, उस क्षमता को विद्युत ऋणात्मकता (Electronegativity) कहा जाता है। आवर्त सारणी में उपस्थित अक्रियशील गैसों की विद्युत ऋणात्मकता शून्य होती है।