Table

उत्तराखंड के खनिज सम्पदा

खनिजउत्पादन क्षेत्र
तांबाप्रदेश का कुमाऊँ क्षेत्र, चमोली (पोखरी एवं धनपुर), नैनीताल, अल्मोड़ा, पौढ़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
जिप्समगढ़वाल (खरारी घाटी, खेरा, लक्ष्मनझूला, नरेन्द्र नगीन, मुधधानी क्षेत्र), देहरादून (छपीला क्षेत्र), नैनीताल, खुरपाताल, मझारिया
फॉस्फोराइटटिहरी गढ़वाल (रझगेंवा क्षेत्र)
पैराइट्स एवं एंडालूसाइट्सदेहरादून
लौह-अयस्कगढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल (हेमेटाइट एवं मैग्नेटाइट प्रकार के लौह अयस्क)
एस्बेस्टॉसगढ़वाल, अल्मोड़ा जिला
सीसाकुमाऊँ क्षेत्र (राय, धरनपुर, रेलम, बेसकन ढसोली, दण्डक), देहरादून जिले में (कुमारबरेला, मुधौल), अल्मोड़ा जिले में (चैना पानी और बिलौन), टिहरी गढ़वाल
चाँदीअल्मोड़ा
सेलखड़ीअल्मोड़ा
मैग्नेटाइट एवं सोप स्टोनअल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली जिले की अलकनन्दा घाटी में
डोलोमाइटदेहरादून, नैनीताल
चूना पत्थरदेहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़
रॉक फॉस्फेटदेहरादून, मसूरी, टिहरी गढ़वाल (दुर-माला, किमोई, मसराना, माल देवता, चमसारी), नैनीताल
संगमरमरदेहरादून, टिहरी गढ़वाल
टैल्कअल्मोड़ा, पिथौरागढ़