Question

ऊष्मामिति क्या हैं?

Answer

ऊष्मामिती ऊष्मा का मापन है। जब कोई उच्च ताप की वस्तु किसी निम्न ताप की वस्तु के संपर्क में लाई जाती है तो उच्च ताप की वस्तु द्वारा लुप्त ऊष्मा निम्न ताप की वस्तु द्वारा ऊष्मा लब्धि के बराबर होते है, बशर्ते कि निकाय से ऊष्मा का कोई भाग भी परिवेश में पलायन न करे।