Question

थर्मोएसिडोफिल्स क्या है?

Answer

थर्मोएसिडोफिल्स सूक्ष्तम जीव है जो वायवीय तथा अवायवीय दोनों प्रकार के वातावरण में उपस्थित होते है। थर्मोएसिडोफिल्स 80°C तक गर्म सल्फर के झरनों में पाये जाते हैं। थर्मोएसिडोफिल्स सल्फर तत्व को सल्फ्यूरिक अम्ल में परिवर्तित करने की क्रिया के पश्चात् वातावरण अम्लीय (pH = 2.0) हो जाता है।
उदाहरण – सल्फोबोलस (Sulphobolus), थर्मोप्लाज्मा (Thermoplasma)।