Notes

तार की एक लम्बाई L से स्थायी धारा i बह रही है …

तार की एक लम्बाई L से स्थायी धारा i बह रही है। इसे पहले एक वृत्ताकार लूप में मोड़ा जाता है और फिल इसी तार को छोटी त्रिज्या के दो लूप में मोड़ दिया जाता है। इसमें से उतनी ही धारा प्रवाहित करने पर इसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र पूर्व मान का चार गुना होगा।