Question

टैंटेलम क्या है?

Answer

टैंटेलम d-ब्लॉक के तृतीय श्रेणी का तत्व है जिसका प्रतीक Ta है। टैंटेलम तत्व का परमाणु क्रमांक 73 एवं परमाणु भार 180.94788 g/mol होता है। टैंटेलम तत्व का गलनांक 3,020°C एवं क्वथनांक 5,457°C होता है। टैंटेलम तत्व का घनत्व 16.69 g cm-3 होता है। टैंटेलम तत्व की खोज एन्ड्रेस गुस्ताफ इकबर्ग (Anders Gustaf Ekeberg) ने 1802 ईसवी में की थी। टैंटेलम तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 4f145d36s2 होता है। टैंटेलम तत्व की वान डर वाल्स त्रिज्या 220 pm होती है।

Related Topicसंबंधित विषय