Question

स्ट्रॉन्शियम हाइड्रॉक्साइड क्या है?

Answer

स्ट्रोन्शियम हाइड्रॉक्साइड एक अकार्बनिक यौगिक है जिसका निर्माण स्ट्रोन्शियम की जल से क्रिया के फलस्वरूप होता है। स्ट्रोन्शियम हाइड्रॉक्साइड का घनत्व 3.62 ग्राम/सेमी3 एवं आण्विक भार 121.63 ग्राम/मोल होता है। स्ट्रोन्शियम हाइड्रॉक्साइड का रासायनिक सूत्र Sr(OH)2 है। स्ट्रोन्शियम हाइड्रॉक्साइड का गलनांक 375°C एवं क्वथनांक 710°C होता है।

Related Topicसंबंधित विषय