Notes

स्थूलकोण ऊतक (Collenchyma tissue) …

स्थूलकोण ऊतक (Collenchyma tissue) की कोशिकाएँ जीवित, रिक्तिका युक्त, बहुभुजीय या गोलाकार, कोशिका भित्तियाँ कोनों की ओर सैल्यूलोस तथा पेक्टिन के जमाव के कारण असमान रूप से मोटी होती है। स्थूलकोण ऊतक पौधों को याँत्रिक बल तथा लचीलापन प्रदान करते है तथा स्थूलकोण ऊतक हरित लवक की उपस्थिति एवं सूर्य के प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण का कार्य करता है।