Question

श्वेत रूधिर कोशिकाएँ (WBCs) क्या है?

Answer

श्वेत रूधिर कोशिकाएँ (WBCs) - (1) श्वेत रूधिर कोशिकाओं को ल्यूकोसाइट्स भी कहा जाता है। (2) रक्त में उपस्थित श्वेत रूधिर कोशिकाएँ लाल रूधिर कोशिकाओं से आकार में बड़ी होती है। (3) श्वेत रूधिर कोशिका रक्त में लाल रूधिर कोशिकाओं से कम मात्रा में उपस्थित होती है। (4) रूधिर कैंसर नामक रोग में रक्त में उपस्थित श्वेत रूधिर कोशिकाओं की संख्या बढ़ जाती है। (5) श्वेत रूधिर कोशिकाएँ शरीर में रक्षक की भाँति कार्य करती है। (6) श्वेत रूधिर कोशिकाएँ दो प्रकार की होती है। (7) श्वेत रूधिर कोशिकाएँ शरीर को वातावरण में उपस्थित जीवाणु एवं विषाणुओं से होने वाले संक्रामक रोग से सुरक्षित रखती है। (8) श्वेत रूधिर कोशिकाओं में केन्द्रक उपस्थित होते है जो इसे लाल रूधिर कणिकाओं एवं रूधिर प्लेटलेट्स से अलग करती है।
Related Topicसंबंधित विषय