Question

संयोजक जातियों से प्रमाण क्या है?

Answer

संयोजक जातियों से प्रमाण (Evidences from Connecting Links) –
(1) संयोजक (connecting) जातियों में, निम्न वर्गीय जातियों तथा इनसे अधिक विकसित उच्च वर्गीय जातियों के गुणों का संमिश्रण पाया जाता है।
(2) आर्किओप्टेरिक्स (Archaeopteryx) वर्ग सरीसृपों अथवा सापों या ठण्डें खुन वाले पशुओं और पक्षियों (birds) के बीच का वर्ग है।
(3) यूग्लीना (Euglena) वर्ग जन्तु व पादप के बीच का वर्ग है।
(4) निओपिलाइना (Neopilina) वर्ग मोलस्का (Mollusca) वर्ग और ऐनीलिडा (Annelida) वर्ग के बीच का वर्ग है।
(5) पेरीपैटस (Peripatus) वर्ग ऐनीलिडा (Annelida) वर्ग और आर्थ्रोपोडा (Arthropoda) वर्ग के बीच का वर्ग है।