Notes

रिक्तिका (Vacuole) …

रिक्तिका (Vacuole) –
(1) रिक्तिका को रसधानियाँ भी कहा जाता है।
(2) रिक्तिका मुख्यतः पादप कोशिकाओं में टोनोप्लास्ट (tonoplast) या रिक्तिका कला द्वारा घिरी होती है।
(3) रिक्तिका का आकार पादपों में बड़ा एवं जन्तुओं में छोटा होता है।
(4) रिक्तिका में तरल पदार्थ उपस्थित होता है जिसे कोशिका रस (cell sap) कहते है।
(5) रिक्तिका का निर्माण मुख्य रूप से जल एवं अमीनो एसिड से होता है।
(6) रिक्तिका पादपों में जल का अवशोषण एवं पोषक तत्वों को एक स्थान पर संचित करती है।
(7) कोशिका रस में एन्थोसायनिन वर्णक उपस्थित होता है जिसके उपस्थित होने के कारण फूल एवं फल लाल रंग या बैंगनी रंग के होते है।