Question

रेशमकीट पालन क्या है?

Answer

रेशमकीट पालन कृषि की एक शाखा है जिसके अन्तर्गत वैज्ञानिक विधियों द्वारा रेशम की प्राप्ति के लिए रेशम कीटों का पालन किया जाता है। भारत विश्व में रेशम उत्पादन में पाँचवे स्थान पर है एवं भारत में रेशमकीट की चार जातियाँ पायी जाती है। 3 दिन में कोकूनों द्वारा 1000-1200 मी लम्बे धागे का निर्माण होता है।