Question

राशिपतन (Dumping) किसे कहते है?

Answer

राशिपतन (Dumping) किसी वस्तु के अति उत्पादन की स्थिति में बाजार में वस्तु के मूल्य को एक न्यूनतम स्तर से नीचे गिरने से रोकने के लिए वस्तु के अतिरिक्त भंडार को विदेशी बाजार में बहुत कम मूल्य पर बेचने तथा यहां तक की उसे नष्ट कर देने की प्रक्रिया को राशिपतन कहते है।