Notes

रक्त (Blood) कशेरुकिय प्राणियों के संचार तंत्र में उपस्थित तरल पदार्थ है …

रक्त (Blood) कशेरुकिय प्राणियों के संचार तंत्र में उपस्थित तरल पदार्थ है जो कोशिकाओं को पोषक तत्व और ऑक्सीजन जैसे आवश्यक पदार्थ का संवहन करता है। रक्त की श्यानता 4.7 होती है एवं यह अपारदर्शी तथा चिपचिपा द्रव है। मनुष्य का रक्त जल से 5 गुना अधिक चिपचिपा होता है। रक्त का निर्माण प्लाज्मा तथा रूधिर कणिकाओं द्वारा होता है। एक व्यस्क मनुष्य के शरीर में लगभग 5.8 लीटर रूधिर उपस्थित होता है।