Question

पृथक्करण का नियम क्या है?

Answer

पृथक्करण का नियम मेण्डल ने प्रतिपादित किया। पृथक्करण का नियम को युगमकों की शुद्धता का नियम (Law of purity of gametes) भी कहते हैं। पृथक्करण का नियम के अनुसार जब F1 पीढ़ी के संकर पौधों में स्वपरागण कराया जाता है तो द्वितीय पीढ़ी में पैतृक लक्षण 3:1 के निश्चित अनुपात में पृथक हो जाते हैं, अतः प्रत्येक युग्म के विपरीत लक्षण, युग्मकों के बनते समय एक दूसरे से पृथक होकर अलग-अलग युग्मकों में चले जाते हैं।

Related Topicसंबंधित विषय