Notes

प्रकाश की प्रवृति …

प्रकाश की प्रवृति –
(1) सूर्य के प्रकाश को सौर ऊर्जा (solar energy) या विद्युत-चुम्बकीय ऊर्जा (electromagnetic energy) कहते है।
(2) जब सूर्य का प्रकाश एक काँच के प्रिज्म से होकर निकलता है, तो सूर्य का प्रकाश कई रंगों में विभाजित हो जाता है। सूर्य के प्रकाश के इन रंगों के इस पुँज को ही दृश्य स्पैक्ट्रम (visible spectrum) कहते हैं।
(3) क्रिया स्पैक्ट्रम (action spectrum) के अन्तर्गत प्रकाश की कई तरंग दैर्ध्यों में प्रकाश संश्लेषण की दर की क्रिया का ग्राफिक निरूपण है।
(4) फोटॉन (photon) प्रकाश ऊर्जा के कणों या समूहों को कहते हैं। फोटॉन में प्रकाश ऊर्जा का निश्चित मात्रा को क्वान्टम (quantum) कहते हैं।