Question

पूँजी पलायन (Capital Flight) किसे कहा जाता है?

Answer

पूँजी पलायन (Capital Flight) मानव समुदाय की भांति पूँजी भी वहां शरण लेती है जहां उसे अपनी वृद्धि के लिए उचित अवसर मिल पाता है, यदि किसी देश में आर्थिक, सैनिक तथा राजनैतिक दशाएँ असामान्य होती है, तो उस देश से पूँजी का प्रवाह उस क्षेत्र की ओर होने लगता है जहां स्थिति सामान्य होती है, इसी को पूँजी पलायन कहा जाता है।