Question

पूँजी किसे कहते हैं?

Answer

साधारण बोलचाल की भाषा में पूँजी का अर्थ मुद्रा, धन या सम्पत्ति से लगाया जाता है, किन्तु अर्थशास्त्र में इसका उपयोग एक विशिष्ट अर्थ में लिया जाता है, उसके अनुसार मनुष्य द्वारा उत्पादित धन का वह भाग जो आय अर्जित करने या आय के उत्पादन में सहायक हो उसे पूँजी कहते है। पूँजी के अंतर्गत मशीन, कारखाने, भवन तथा बीच आदि वे सभी चीजें आती हैं, जो उत्पादन कार्य में सहयोग प्रदान करती हैं।

Related Topicसंबंधित विषय