Question

फेनोलिक अम्ल बनाने की विधियाँ कौन-कौन सी है?

Answer

फेनोलिक अम्ल बनाने की विधियाँ –
(a) क्लोरोबेन्जीन को NaOH की उपस्थिति में 360°C पर डॉऊ प्रक्रम द्वारा फेनोलिक अम्ल प्राप्त किया जाता है।
(b) क्यूमीन को आइसोप्रोपिल बेन्जीन की उपस्थिति में O2-उत्प्रेरक की उपस्थिति में अभिकृत कराने पर फेनोलिक अम्ल का निर्माण होता है।
(c) डाइएजोनियम लवण को H2O/H+ की उपस्थिति में अभिकृत करने पर फेनोलिक अम्ल का निर्माण होता है।
(d) बेन्जीन सल्फोनिक अम्ल को क्षार धातु लवण की उपस्थिति में अभिकृत कराने पर फेनोलिक अम्ल प्राप्त होता है।
(e) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक को ऑक्सीकरण अभिक्रिया में अभिकृत करने पर फेनोलिक अम्ल का निर्माण होता है।
(f) सैलिसिलिक अम्ल के लवण को NaOH/CaO की उपस्थिति में विकार्बोक्सिलिकरण करने पर फेनोलिक अम्ल का निर्माण होता है।
(g) कोल तार को मध्य तेल आसवन विधि द्वारा अभिकृत करने पर फेनोलिक अम्ल का निर्माण होता है।

Related Topicसंबंधित विषय