Table

पौधों में पाए जाने वाले कुछ मुख्य खनिज तत्व, उनके प्रमुख कार्य एवं उनकी कमी के लक्षण

खनिज तत्व कार्य कुछ सामान्य कमी को दर्शाने वाले लक्षण
सल्फर (S) कई अमीनो अम्लों , विटामिन तथा कोएन्जाइम A का अन्तिम अवयव हरिमाहीनता (chlorosis)
सोडियम (Na) तथा पोटैशियम (K)
  1. मुख्यतः कोशिका कला से सम्बन्धित कार्यों में
  2. कोशिका के अन्दर तरल की मात्रा को नियन्त्रित करना Na तथा K की भांति
पत्तियों के किनारे पीले भूरे हो जाना तथा समय से पहले पौधे का मर जाना हरिमाहीनता
क्लोरीन (Cl) तथा मैग्नीशियम (Mg)
  1. पर्णहरित (chlorophyll) का एक आवश्यक भाग
  2. कई एन्जाइम की उत्प्रेरक शक्ति के लिए आवश्यक
  3. इलेक्ट्रॉन संवहकों, साइटोक्रोम का प्रमुख अवयव
  • हरिमाहीनता
  • हरिमाहीनता
लौह (Fe) क्लोरोफिल का निर्माण करने वाले पोरफाइरिन का मुख्य अवयव हरिमाहीनता
मैंगनीज (Mn) प्रकाश-संश्लेषण तथा श्वसन में क्रियाशील डिकार्बोक्सिलेज तथा डिहाइड्रोजीनेज एन्जाइमों एवं फॉस्फेटोज का मुख्य अवयव पत्तियों पर पीले धब्बे पड़ना
मॉलिब्डेनम (Mo) नाइट्रोजनेज द्वारा नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक वृद्धि की दर में कमी, कुर्वरण (Mottling)
ताँबा (Cu)
  1. श्वसन में साइटोक्रोम ऑक्सिडेज की क्रियाशीलता के लिए आवश्यक
  2. प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक प्लास्टोसायनिन का प्रमुख अवयव
  1. स्तम्भों का डाइबैक
  2. स्तम्भित वृद्धि,पत्तियां विकृत हो जाती हैं, अन्तरशिरीय हरिमाहीनता
  1. कैल्शियम (Ca)
  1. कोशिका भित्ति के निर्माण में सहायक तथा कोशिका भित्तियों के बीच मध्य पट्टिका (Middle lamella) में कैल्शियम पेक्टेट का निर्माण
  2. एन्जाइम की क्रियाशीलता बढ़ाना
  1. स्तम्भिक या अवरुद्ध वृद्धि
  2. ऊतक क्षरण (necrosis)
फॉस्फोरस (P)
  1. न्यूक्लिक अम्लों, ATP तथा अनेक प्रोटीनों का महत्वपूर्ण अवयव
  2. कोशिका कला की संरचना हेतु फॉस्फो लिपिड का निर्माण
मुख्यतः जड़ों की स्तम्भिक वृद्धि
नाइट्रोजन (N) प्रोटीन, न्यूक्लिक अम्ल (DNA एवं RNA) तथा अन्य कार्बनिक पदार्थों का निर्माण। उदाहरण-कोएन्जाइम तथा क्लोरोफिल स्तम्भित वृद्धि तथा हरिमाहीनता एवं मन्द श्वसन क्रिया
जिंक (Zn) अल्कोहल डीहाइड्रोजीनेज, आदि एन्जाइम का सक्रिय कारक
बोरॉन (Bo) पौधों में शर्करा स्थानान्तरण, विभाज्यो, तकों में कोशिका विभाजन पुष्पन में कमी, कोशिका विभाजन में कमी, जड़ों के विकास में कमी।