Table

पर्यावरण संबंधी समस्याएँ

समस्याएँकारणप्रभाव
वायुमंडल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बढ़ती सांद्रताजीवाश्म ईधनों का अत्यधिक प्रभाववायुमंडल के औसत तापमान में बढ़ोत्तरी
ग्रीन हाउस प्रभाव और वायुमंडल के तापमान में बढ़ोत्तरीकार्बन डाइ-ऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रोजन के ऑक्साइड की वायुमंडल में बढ़ती सांद्रताऔसत समुद्र तल में वृद्धि के कारण सागर तटीय शहरों के डूबने का खतरा, जलवायु में परिवर्तन
वायुमंडल की ऊपरी परत में स्थित ओजोन का विघटनसी.एफ.सी. के रसायनों का उपयोगसूर्य की धूप के साथ पराबैंगनी किरणों के पृथ्वी तक आने के कारण चर्म कैंसर की घटनाओं में वृद्धि
अम्लीय वर्षाजीवाश्म ईंधनों का अत्यधिक प्रयोगकृषि, वन संपदा, प्राचीन इमारतों, मृदा और जलीय संसाधनों पर बुरे प्रभाव
समुद्री प्रदूषणसमस्त मानवीय क्रियाएँ, जलपोतों से तेल का रिसाव और जलपोतों की दुर्घटनासमुद्री जैविक संपदा का विकास
जल प्रदूषणसमस्त मानवीय क्रियाएं, बढ़ता शहरीकरण, उद्योगों का कचरा, जलीय स्त्रोतों (सतही एवं भूजल) के अत्यधिक दोहन के कारण नदी में कम पानी का बहाव और वनों की कटाई से भू-जल में कमीरोग, जैविक संपदा का नाश तथा उपयोग जल की कमी
वायु प्रदूषणवाहनों का उत्सर्जन, जीवाश्म ईंधनों का अत्यधिक प्रयोग और तमाम औद्योगिक उत्सर्जनशुद्ध हवा का अभाव तथा बीमारियाँ
ध्वनि प्रदूषणसभी प्रकार के शोरबहरापन और किसी कार्य में मन केन्द्रित नहीं कर पाना
मृदा प्रदूषणकीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक प्रयोग और विभिन्न प्रकार के कचरों का भूमि में संचयभू-जल का प्रदूषित होना और भूमि की जैविक संपदा का हृास
जैव विविधता में कमीसमस्त मानवीय क्रियाएं और विभिन्न प्रकार के प्रदूषणजैव-संसाधनों में कमी और विलुप्तीकरण