Question

पारा क्या है?

Answer

पारा d-ब्लॉक के तृतीय श्रेणी का तत्व है जिसका प्रतीक Hg है। पारे का परमाणु क्रमांक 80 एवं परमाणु भार 200.59 g/mol होता है। पारे का गलनांक -38.83°C एवं क्वथनांक 356.7°C होता है। पारे का घनत्व 13.546 g cm-3 होता है। पारे की वान्डर वाल्स त्रिज्या 155 pm होती है। पारे का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 4f145d106s2 होता है।

Related Topicसंबंधित विषय