Notes

पदार्थ (Matter)…

पदार्थ (Matter) हमारा ब्रह्मांड अनेक प्रकार के पदार्थों का बना होता है, इन पदार्थों में ठोस, द्रव तथा गैस होती है, कुछ को हम तत्व कहते हैं, तो कुछ को यौगिक तथा मिश्रण, ये सभी पदार्थ द्रव्यमानयुक्त तथा आयतनयुक्त होते हैं। इनमें कार्य करने की क्षमता अर्थात् ऊर्जा भी होती है, अतः ब्रह्मांड की ऐसी सारी वस्तुएं जिनमें द्रव्यमान तथा आयतन हो, उन्हें पदार्थ कहते हैं।