Table

मुगल काल में परगना का शासन

मुगल काल में परगना का शासन
शिकदार परगने में शान्ति तथा सुव्यवस्था की स्थापना के अतिरिक्त काश्तकारों द्वारा खजाने में जमा करने के लिए लाए गए मालगुजारी के रुपयों को भी संभालता था।
आमिल परगना का वित्त अधिकारी था।
फोतदार यह परगने का खजांची होता था।
कानूनगो यह पटवारियों का प्रधान होता था।
कारकुन ये उत्पादन योग्य भूमि, पैदावार, मालगुजारी वसूली, बकाया आदि बातों का लेखा रखते थे।