Question

‘मूल स्थायित्व’ (Prince Stability) क्या है?

Answer

मुद्रा के मूल्यों में प्रायः परिवर्तन होते रहते हैं, इन परिवर्तनों का आर्थिक व्यवस्था एवं संरचना पर गहरा प्रभाव पड़ता है, कभी-कभी तो इन परिवर्तनों से समस्त आर्थिक संरचना ही अस्त-व्यस्त हो जाती है और समाज में अन्याय, संघर्ष, शत्रुता और अराजकता फैल जाती है, यही कारण है कि आज विश्व के सभी अर्थशास्त्री आर्थिक नीति का एक मूल उद्देश्य ‘मूल स्थायित्व’ (Prince Stability) को मानते हैं।