Question

मॉडुलन क्या है?

Answer

मॉडुलन प्रेषी पर आवृत्ति बदलने की प्रक्रिया को कहते है। विभिन्न तरंग बैण्डों में विद्युत चुंबकीय तरंगों पर ऑडियो सन्देश को चढ़ाकर मॉडुलन की प्रक्रिया सम्पन्न की जाती है। ये तरंग बैण्ड गन्तव्य स्थान की दूरी पर निर्भर करते हैं।