Question

मलेरिया (Malaria) क्या है?

Answer

मलेरिया (Malaria) –
(1) यह एक जानलेवा बीमारी है जो प्लास्मोडियम परजीवी के कारण उत्पन्न होती है।
(2) यह रोग संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छरों के काटने से लोगों में फैलती है।
(3) विश्व भर में सन् 2020 में मलेरिया से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या 6,27,000 है।
(4) इस रोग के लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर द्वारा काटे जाने के दस से पंद्रह दिन बाद शुरू होते है।
(5) मलेरिया रोग का ठीक से इलाज न करने पर यह बार-बार ग्रसित व्यक्ति को हो सकती है अर्थात इस रोग की पुनरावृत्ति हो सकती है।