Question

मधुमक्खी पालन क्या है?

Answer

मधुमक्खी पालन कृषि की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत मधुमक्खियों का वैज्ञानिक विधि द्वारा पालन किया जाता है। मधुमक्खी पालन का मुख्य उद्देशय मधुमक्खियों से शहद तथा मोम प्राप्त करना है। भारत में मधुमक्खियों की चार जातियाँ पायी गई है एवं वैज्ञानिक प्रो. के वॉन फ्रिश के अनुसार मधुमक्खियों में नाच आपस में सूचना देने का एक माध्यम है।