Question

दुर्लभ जातियाँ (Rare species) क्या है?

Answer

दुर्लभ जातियाँ (Rare species) उन जातियों के जीवों को कहते है जिनका बार-बार शिकार किया जाता है एवं किसी कारण वश उन जीवों, प्राणियों एवं पौधों की संख्या में कमी होती जाती है। दुर्लभ जातियों के जीवों में बाघ, सफेद हाथी एवं सफेद शेर आदि उल्लेखनीय है।

Related Topicसंबंधित विषय