Question

कोशिका का ऊर्जा गृह क्या है?

Answer

कोशिका का ऊर्जा गृह –
(1) माइटोकॉण्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा गृह कहते हैं।
(2) माइटोकॉण्ड्रिया पादपों एवं जीव-जन्तु सभी में पाया जाता है।
(3) माइटोकॉण्ड्रिया शरीर को कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है।
(4) माइटोकॉण्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा घर भी कहा जाता है।
(5) माइटोकॉण्ड्रिया की आन्तरिक कला पर इलेक्ट्रॉन अभिगमन तन्त्र (electron transport system) तथा ऑक्सीकीय फॉस्फोरिलिकरण (oxidative phosphorylation) के एन्जाइम पाये जाते हैं।
(6) माइटोकॉण्ड्रिया के मैट्रिक्स में उपस्थित क्रैब्स चक्र में द्विरज्जुक वलयाकार DNA, राइबोसोम तथा RNA पाया जाता है।
(7) माइटोकॉण्ड्रिया में ATP सिन्थेटेस एन्जाइम पाया जाता है।