Notes

खसरा (Measles) …

खसरा (Measles) –
(1) यह एक संक्रामक रोग है जो रूबिओला विषाणु एवं पोलीनोसा मार्बीलोरम द्वारा उत्पन्न होता है।
(2) यह एक वायरल संक्रमण रोग जो छोटे बच्चों के लिए गंभीर है लेकिन एक टीके द्वारा आसानी से रोका जा सकता है।
(3) इस रोग के लक्षणों में शरीर में 40°C से अधिक बुखार, खांसी, नाक बहना और आंखों में सूजन आदि लक्षण सम्मिलित है।
(4) इस रोग के रोकथाम के लिए प्रतिरक्षी तथा विटामिन-A का प्रयोग किया जाता है।