Notes

केन्द्रिका (Nucleolus) केन्द्रक का एक मुख्य भाग है …

केन्द्रिका (Nucleolus) केन्द्रक का एक मुख्य भाग है जिसकी खोज फोन्टाना नामक वैज्ञानिक ने 1781 ईसवी में की थी। केन्द्रिका के लिए न्यूक्लिओसल शब्द बोमेन नामक वैज्ञानिक ने 1840 ईसवी में दिया था। केन्द्रिका पादपों, कशेरूकिय प्राणियों की कोशिकाओं की कोशिका केन्द्रकों के अन्दर कोशिकाद्रव्य में उपस्थित होता है।