Notes

काली मृदा (Black soil) भारत में पायी जाने वाली क्ले युक्त एवं कार्बनिक पदार्थों और खनिजों से भरपूर अत्याधिक उपजाऊ मृदा है …

काली मृदा (Black soil) भारत में पायी जाने वाली क्ले युक्त एवं कार्बनिक पदार्थों और खनिजों से भरपूर अत्याधिक उपजाऊ मृदा है। काली मृदा में घास, वन, चावल, गन्ना, कपास, सोयाबीन आदि उगाये जाते हैं। काली मृदा दक्षिण-पश्चिम भारत के पठारों पर पायी जाती है। काली मृदा का निर्माण कई वर्षों में कार्बनिक पदार्थों के संचयन से होता है।