Notes

जिबरेलिन …

जिबरेलिन –
(1) जिबरेला फ्यूजीकुरोई या फ्यूजेरियम मोनिलीफार्मी के कारण धान का बकानी रोग या मूर्ख नवांकुर रोग होता है।
(2) कुरोसावा ने सिद्ध किया कि कवक से बहते हुए रस धान के स्वस्थ पौधे में रोग पैदा कर देता है। याबुता या हयाशी ने जिबरेलिन-A (gibberellin-A) नाम दिया।
(3) एसीटाइल-कोएन्जाइम-ए से जिबरेलिन का निर्माण होता है।