Question

गैडोलिनियम क्या है?

Answer

गैडोलिनियम एक विरल मृदा तत्व है जिसका प्रतीक Gd, परमाणु क्रमांक 64 तथा परमाणु भार 157.25 है। यह निम्न ताप पर प्रबल चुम्बकीय गुण दर्शाता है। गैडोलिनियम तत्व की खोज पॉल-एमाइल लेकोक डी बोइसबॉड्रान (Paul-Emile Lecoq de Boisbaudran) एवं जीन चार्ल्स गैलिसार्ड डी मैरिग्नैक (Jean Charles Galissard de Marignac) ने 1880 ईसवी में की थी। गैडोलिनियम तत्व का गलनांक 1,312°C एवं क्वथनांक 3,000°C होता है।