Question

फ्लू (Flu) क्या है

Answer

फ्लू (Flu) –
(1) इस रोग को इन्फ्लूएंजा रोग के नाम से भी जाना जाता है।
(2) फ्लू विषाणु द्वारा फैलने वाल एक संक्रामण रोग है जो मिक्सो विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है।
(3) यह रोग प्रदुषित वायु के श्वसन क्रिया द्वारा श्वसन नली में प्रवेश के कारण उत्पन्न होता है।
(4) इस रोग के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक होते हैं और इसमें अक्सर बुखार, नाक बहना, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, खांसी और थकान शामिल है।
(5) फ्लू रोग के किसी टीके का आविष्कार नहीं हुआ है इस रोग की रोकथाम के लिए अपने आसपास स्वच्छता तथा सफाई रखना चाहिए।

Related Topicसंबंधित विषय