Notes

एथिलीन के गुण (Properties of ethylene) …

एथिलीन के गुण (Properties of ethylene) –
(i) यह एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन यौगिक है जिसमें युग्म बन्ध उपस्थित होता है।
(ii) एथिलीन का रासायनिक सूत्र C2H4 है।
(iii) एथिलीन एक रंगहीन ज्वलनशील गैस है जिसकी गन्ध मीठी होती है एवं यह जल में कुछ मात्रा में घुलती है।
(iv) एथिलीन गैस को सूँघने से व्यक्ति बेहोश हो जाता है।
(v) एथिलीन क्षारीय बॉयर अभिकर्मक से क्रिया करके एथिलीन ग्लाइकॉल का निर्माण करती है।