Question

एथेनल के गुण क्या हैं?

Answer

एथेनल के गुण –
(1) एथेनल एक कार्बनिक रासायनिक यौगिक है जो रंगहीन, वाष्पशील द्रव अवस्था में पाया जाता है।
(2) एथेनल जल तथा ऐल्कोहॉल आदि में पूरी तरह से घुलनशील होते है।
(3) एथेनल ऐल्डिहाइड श्रेणी के यौगिकों की सामान्य अभिक्रियाएँ देता है।
(4) एथेनल का क्वथनांक 20.2°C होता है।
(5) एथेनल का गलनांक -123.5°C होता है।