Notes

यूलोथ्रिक्स का संरचना व जीवन चक्र …

यूलोथ्रिक्स का संरचना व जीवन चक्र –
(1) यूलोथ्रिक्स अशाखित, धागे के समान सूत्रवत शैवाल है जो ठण्डे व स्वच्छ एवं अलवणीय जल में पाये जाते है।
(2) यूलोथ्रिक्स की कोशिका भित्ति का बाहरी स्तर पेक्टिन का तथा आन्तरिक स्तर सैल्यूलोस का बना होता है।
(3) यूलोथ्रिक्स में उपस्थित जीवद्रव्य में मेखलाकार हरितलवक, केन्द्रक तथा रिक्तिका होती हैं। यूलोथ्रिक्स में उपस्थित प्रोभुजक प्रोटीन के कण हैं, जिन पर मण्ड इकट्ठा होता है।
(4) यूलोथ्रिक्स में कायिक जनन की क्रिया विखण्डन द्वारा होता है।