Question

द्विबीजपत्री जड़ क्या है?

Answer

द्विबीजपत्री जड़ –
(1) द्विबीजपत्री जड़ों में पार्श्व जड़ो के अतिरिक्त कॉर्क कैम्बियम तथा कैम्बियम का भी निर्माण होता है।
(2) द्विबीजपत्री जड़ों वाले पौधों में संवहन पूलों की संख्या 2-6 तक होती है।
(3) द्विबीजपत्री जड़ में उपस्थित मज्जा आकार में छोटा तथा कम विकसित या अनुपस्थित होता है।
(4) द्विबीजपत्री जड़ों वाले पौधों में द्वितियक वृद्धि उपस्थित होती है।