Question

क्लोरोफिल क्या है?

Answer

क्लोरोफिल की खोज पैलेटियर एवं कैवेन्ट्यू (Pellatier and Caventou) ने की। क्लोरोफिल अणु में जलअनुपागी शीर्ष चार पायरोल अणुओं के एक पोरफायरिन वलय का बना होता है। क्लोरोफिल पादपों में पाया जाता है। पादपों में क्लोरोफिल पाये जाने के कारण पादपों का रंग हरा होता है अर्थात् पौधें क्लोफिल के कारण हरे होते हैं।