Question

ब्याज (Interest) किसे कहते है?

Answer

ब्याज (Interest) वह मौद्रिक भुगतान है जो पूँजीपति को पूँजी के उपभोग के बदले में प्राप्त होता है, साधारणतया बोलचाल की भाषा में मुद्रा के प्रयोग के बदले में दिये गये भुगतान को ब्याज कहते हैं, परन्तु अर्थशास्त्र में इसका व्यापक अर्थ में प्रयोग किया जाता है, राष्ट्रीय आय का वह भाग जो पूँजी की सेवाओं के बदले में पूँजीपतियों को दिया जाता है, उसे ब्याज कहते है।

Related Topicसंबंधित विषय