Notes

बाँदीपुर राष्ट्रीय उद्यान जोहर आसाम में उपस्थित भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यानों में से एक राष्ट्रीय उद्यान है …

बाँदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक में उपस्थित भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यानों में से एक राष्ट्रीय उद्यान है। बाँदीपुर राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वन्य जीवों के संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग के लिए की गई है। बाँदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य जन्तु हाथी, बाघ, तेंदुआ, वन्य शूकर, वन्य कुत्ता, स्लाथ भालू, गौर, मोर, चौसिंगा, सांभर, चीतल, मालाबार गिलहरी एवं हरा कबूतर आदि है। बाँदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 874 वर्ग किमी है।