Table

औषधि देनेवाले पौधे (Medicine Yielding Plants)

नामपादप का नामपोषक तत्व
कुनैनछाल (bark)मलेरिया की दवा
बेलाडोनापत्ती, तनाइसमें एट्रोपीन नामक क्षार पाया जाता है, जो कि दर्द निवारक होता है। यह आँखों की पुतलियां फैलाने में उपयोगी है।
ब्राह्मीपत्तीटॉनिक (स्मरण शक्ति बनाने में)
अश्वगंधाजड़आयुर्वेदिक औषधि
सर्पगंधाजड़इसमें रिसपॉस सर्पन्टाइन नामक क्षार पाया जाता है। यह सर्पदंश, उच्च रक्तदाब में उपयोगी है।
अफीमफलमॉर्फीन नामक क्षार पाया जाता है।
कुचलाफल एवं बीचयकृत, पीलिया, लकवा, अल्सर त्वचा रोग में उपयोगी।