Question

अस्थि (Bone) क्या है?

Answer

अस्थि (Bone) कशेरूकिय प्राणियों में उपस्थित एक कठोर अंग है जिसके द्वारा अन्तः कंकाल का निर्माण होता है। अस्थियाँ कशेरूकीय प्राणियों को चलने, सहारा देने एवं शरीर को रक्षा प्रदान करने में सहारा प्रदान करता है एवं यह लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं का निर्माण करती हैं।