Question

अफ्रिका का निद्रा रोग क्या है?

Answer

अफ्रीका का निद्रा रोग को ट्राइपैनोसोमिएसिस रूप में भी जाना जाता है एवं यह रोग ट्राइपैनोसोमा गेम्बिएन्स सूक्ष्म परजीवी के द्वारा उत्पन्न होता है। यह रोग अफ्रिका में पायी जाने वाली सी-सी मक्खी अर्थात् ग्लोसिना पैल्पैलिस द्वारा मनुष्यों में प्रेषित किया जाता है एवं यह परजीवी रूधिर में उपस्थित प्लाज्मा में उपस्थित होता है। ट्राइपैनोसोमिएसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति के ग्रन्थियों में सूजन आ जाती है एवं इसके साथ-साथ शरीर में बुखार उत्पन्न होता है।

Related Topicसंबंधित विषय