Question

एसिड ऐनहाइड्राइड के गुण क्या हैं?

Answer

एसिड ऐनहाइड्राइड के गुण –
(a) एसिड ऐनहाइड्राइड को जल-अपघटन में अपघटित करने पर RCOOH यौगिक प्राप्त होता है।
(b) एसिड ऐनहाइड्राइड को NH3 की उपस्थिति में अमोनिकरण विधि में अभिकृत करने पर RCONH2 + RCOOH प्राप्त होता है।
(c) एसिड ऐनहाइड्राइड को ROH की उपस्थिति में अभिकृत करने पर RCOOR + RCOOH का निर्माण होता है।
(d) एसिड ऐनहाइड्राइड एमीन के साथ R’NH2 अभिकृत करने पर RCONHR’ + RCOOH यौगिक का निर्माण होता है।
(e) एसिड ऐनहाइड्राइड को LiAlH4 की उपस्थिति में अपचयित करने पर RCH2OH का निर्माण होता है।
(f) एसिड ऐनहाइड्राइड को लुईस अम्ल की उपस्थिति में अभिकृत करने कर COR + RCOOH का निर्माण होता है।
(h) एसिड ऐनहाइड्राइड ऐनिलीन की उपस्थिति अभिकृत करने पर ऐसिटैनिलाइड तथा CH3COOH का निर्माण होता है।
(h) एसिड ऐनहाइड्राइड को अभिकृत करने पर RCOCl + RCOOH का निर्माण होता है।
(i) एसिड ऐनहाइड्राइड को मॉर्फीन की उपस्थिति में अभिकृत करने पर हेरोइन का निर्माण होता है।
(j) एसिड ऐनहाइड्राइड को PCl5 की उपस्थिति में अभिकृत करने पर RCOCl + RCOOH का निर्माण होता है।