Table

पर्यावरण संबंधी समस्याएँ

समस्याएँ कारण प्रभाव
वायुमंडल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बढ़ती सांद्रता जीवाश्म ईधनों का अत्यधिक प्रभाव वायुमंडल के औसत तापमान में बढ़ोत्तरी
ग्रीन हाउस प्रभाव और वायुमंडल के तापमान में बढ़ोत्तरी कार्बन डाइ-ऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रोजन के ऑक्साइड की वायुमंडल में बढ़ती सांद्रता औसत समुद्र तल में वृद्धि के कारण सागर तटीय शहरों के डूबने का खतरा, जलवायु में परिवर्तन
वायुमंडल की ऊपरी परत में स्थित ओजोन का विघटन सी.एफ.सी. के रसायनों का उपयोग सूर्य की धूप के साथ पराबैंगनी किरणों के पृथ्वी तक आने के कारण चर्म कैंसर की घटनाओं में वृद्धि
अम्लीय वर्षा जीवाश्म ईंधनों का अत्यधिक प्रयोग कृषि, वन संपदा, प्राचीन इमारतों, मृदा और जलीय संसाधनों पर बुरे प्रभाव
समुद्री प्रदूषण समस्त मानवीय क्रियाएँ, जलपोतों से तेल का रिसाव और जलपोतों की दुर्घटना समुद्री जैविक संपदा का विकास
जल प्रदूषण समस्त मानवीय क्रियाएं, बढ़ता शहरीकरण, उद्योगों का कचरा, जलीय स्त्रोतों (सतही एवं भूजल) के अत्यधिक दोहन के कारण नदी में कम पानी का बहाव और वनों की कटाई से भू-जल में कमी रोग, जैविक संपदा का नाश तथा उपयोग जल की कमी
वायु प्रदूषण वाहनों का उत्सर्जन, जीवाश्म ईंधनों का अत्यधिक प्रयोग और तमाम औद्योगिक उत्सर्जन शुद्ध हवा का अभाव तथा बीमारियाँ
ध्वनि प्रदूषण सभी प्रकार के शोर बहरापन और किसी कार्य में मन केन्द्रित नहीं कर पाना
मृदा प्रदूषण कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक प्रयोग और विभिन्न प्रकार के कचरों का भूमि में संचय भू-जल का प्रदूषित होना और भूमि की जैविक संपदा का हृास
जैव विविधता में कमी समस्त मानवीय क्रियाएं और विभिन्न प्रकार के प्रदूषण जैव-संसाधनों में कमी और विलुप्तीकरण